हिंदी पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2022 तक भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गततत्काल भाषण, निबंधलेखन, पत्रलेखन, टिप्पणआलेखन, प्रश्नोतरी एवम शब्दावली प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया था | हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह 28.09.2022 किया गया | इस अवसर पर मुख्य अथिति डॉ. व्यासमणि त्रिपाठी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, जे. एन. आर. एम, पोर्ट ब्लेयर ने “राष्ट्रीय एकता में हिंदी का योगदान” विषय पर बहुत ही सुन्दर एवं अत्युत्साही व्याख्यान दिया | मुख्य अथिति ने भाषा का आदान- प्रदान एवं प्रचार-प्रसार में साधुसंतो, राजामहाराजों एवं तीर्थस्थलों का बहुत बड़ा योगदान बताया | देश में इतनी विविधता होते हुए भी हिंदी भाषा पूरे देश को एकजुट बनाये रखता है | निदेशक महोदय ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए की अपना कामकाज हिंदी में करें, और अनुरोध किया की निष्ठा एवं लगन से पूरे वर्ष हिंदी के प्रयोग को आगे बढाएं | निदेशक महोदय ने वैज्ञानिकगण को निर्देश दिया कि अपनी अनुसंधान उपलब्धियों को हिंदी में प्रस्तुत करें ताकि किसानों को समझने में आसानी होगी| मुख्य अथिति ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए बधाई दी | अंत में श्री के. श्यामसुन्दर राव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया |