Last Updated:15th September, 2022  

हिंदी पखवाड़ा 2022

world coconut day
हिंदी पखवाड़ा 2022


भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर “हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन एवं आयोजन 14 सितम्बर को अपराहन 3.30 बजे डॉ. टी. आर दत्ता सभागार में निदेशक महोदय तथा अन्य गणमान्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा द्वीप प्रजलन से किया गया | “हिंदी पखवाड़ा” संस्थान में दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक , 2022 मनाया जा रहा है |


सर्वप्रथम, प्रभारी, राजभाषा अधिकारी एवं हिंदी कक्ष श्री. के. श्याम सुन्दर राव ने संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. एकनाथ बी. चाकूरकर का हार्दिक स्वागत किया तथा मंचासीन निर्णायक मंडल एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस. के. ज़मीर अहमद और डॉ. पी. के. सिंह और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री. एस. के बिस्वास एवं सभागार में उपस्थित प्रभागाध्यक्ष, अनुभाग के प्रभारी, वैज्ञानिक, तकनिकी, प्रशासनिक, कुशल कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी l इसके पश्चात तत्काल भाषण का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हर एक प्रतिभागी ने आशुभाषण में उन्हें प्राप्त शीर्षक को अच्छे से सबके समक्ष रखा l यह कार्यक्रम हिंदी एवं अहिन्दी दोनों वर्गों में कराया गया था l इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय, सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं देते हुए अपील किया कि सभी कर्मचारियों को अपना कामकाज को हिंदी में करने का संकल्प लिया और निष्ठा एवं लगन से हिंदी के प्रयोग को आगे बढाएं | इस राष्ट्रीय महत्त्व के कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, वैज्ञानिक अपनी अनुसंधान उपलब्धियों को हिंदी में प्रस्तुत करें l निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में बताया की अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अधिकतम लोग हिंदी में ही बात करते है, चाहे वह किसी भी प्रान्त से आये हो, हिंदी भाषा सभी को एक ही माला में फिरोहें रखती है l निदेशक महोदय ने ‘हिंदी पखवाडा’ के दौरान सभी को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर 14 से 28 सितम्बर, 2022 तक “निबंध, पत्र लेखन, टिप्पण-आलेखन, शब्दावली तथा प्रश्नोतरी” प्रतियोगितओं का आयोजन संस्थान के सम्मलेन कक्ष में अपराहन 3.30 बजे से किया जायेगा l अंत में श्रीमती नूतन रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया |

Top
 Facebook
 Twitter
 Youtube
 ICAR Mail
 Events